व्यवसायी को लगाया 1.10 करोड़ का चूना: क्रशर बेचने का झांसा देकर शातिर पिता-पुत्र ने व्यवसायी के साथ की धोखाधड़ी

[ad_1]

ग्वालियर9 मिनट पहले

ग्वालियर में एक व्यवसायी को क्रशर बेचने का झांसा देकर दो कंपनी संचालकों ने 1.10 करोड़ की चपत लगा दी। शहर की सिटी सेंटर स्थित M-12 साइन अपार्टमेंट की है। घटना का पता उस समय चला जब कई बार मशीन देने की बात की तो वह टरकाते रहे और आगे से बात करना बंद कर दिया। काफी समय बीता तो वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद दोनों कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ठगने वालों में पिता-पुत्र की जोड़ी शामिल है।

शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के एम 12 साइन सिटी सेंटर निवासी जसविन्दर पुत्र इंदर सिंह ज्ञानी व्यवसायी हैं। वह अजाज मेटामाइंस नामक कंपनी का संचालन करते हैं। कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात बारां राजस्थान निवासी राज टेक्नो एजेंसी के मालिक अब्दुल फरीद पुत्र अब्दुल रहमानी व उनके पुत्र फैजल और विट्टू से हुई थी। पिता-पुत्र ने उन्होंने बताया कि दतिया में एक क्रशर डीएससी कंपनी का लगा है जो काफी समय से बंद है और उसकी मशीन को बेचना है। इसका पता चलते ही क्रशिंग मशीन खरीदने को तैयार हो गए और उनका सौदा 2 करोड़ 25 लाख में हुआ था। सौदा होने पर वह अब्दुल फरीद व उनके बेटे के साथ डीएससी कंपनी के संचालक एचएस निरूला से मिले और उन्होंने भी आगे की सभी कार्रवाई अब्दुल फरीद के द्वारा होना बताई। इस तरह उन्होंने एग्रीमेंट किया और एक करोड़ दस लाख रुपए का पैमेंट कर दिया।

किसानों से समझौता की कहकर मशीन लेने से रोका

पीड़ित ने बताया कि जब वह मशीन लेने के लिए दतिया गए तो अब्दुल फैजल ने उन्हें बताया कि अभी किसानों से कुछ विवाद है और कुछ समय इंतजार करें। वह सभी समस्याएं सुलझा कर उन्हें मशीन दे देंगे। इसके बाद जब भी वह बात करते एक नया वादा कर दिया जाता।

बारां आने पर दी धमकी

जब उन्होंने बारां आने की बात कही तो आरोपियों ने साफ कह दिया कि वह उनकी बदनामी करने आ रहे है और यहां पर आए तो वह जिंदा वापस नहीं जाएंगे। धमकी मिलते ही पीड़ित थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

तेलंगाना की कंपनी को भी लगाई चपत

पीड़ित ने बताया कि इसी कंपनी ने उनकी तरह ही तेलंगाना की कंपनी जिसके संचालक प्रदीप रेड्डी पुत्र श्रीनिवास रेड्डी को भी चालीस लाख रुपए की चपत लगाई है।

पुलिस का कहना

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के साथ ही आरोपियों को ग्वालियर लाने के लिए पुलिस टीम बारां व दिल्ली रवाना की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button