जानिए पीएफआई की फंडिग ओर मदद का तरीका: बच्चों के साथ पैरेंट्स को बुलाकर PFI से जोड़ते, फिर देते देशविरोधी भड़काऊ भाषण

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Calling Parents With Children And Connecting Them To PFI, Then Giving Anti national Inflammatory Speeches

इंदौर39 मिनट पहले

पांच साल के लिए प्रतिबंधित हो चुके संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने इंदौर में देश के प्रति दहशत फैलाने के लिए बच्चों को जरिया बनाया। PFI नेटवर्क पर बड़े खुलासा के तीसरे पार्ट में आज जानिए कैसे स्कूल बैग, पानी की बॉटल और किताबें बांटकर बच्चों और उनके पैरेंट्स को सरकार और देश विरोधी बातों से भड़काते थे। इसके साथ ही यह भी जानिए कि पीएफआई किन लोगों को मदद देने के नाम पर देशद्रोह करना सिखाता था। जांच एजेंसियां ये पता कर रही हैं कि इनके पास फंड कहां से आता था। स्थानीय स्तर के अलावा राष्ट्रीय व देश के बाहर से आने वाली मदद के एंगल पर भी जांच की जा रही है।

स्थापना दिवस पर घर-घर तक ऐसे पहुंचाई अपनी बात
PFI ने अपने स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों और उनके पैरेंट्स को जवाहर मार्ग स्थित अपने दफ्तर बुलाकर स्कूल बैग, पानी की बॉटल बांटे। यहां आए पैरेंट्स का माइंड वॉश करने के साथ ही संगठन में शामिल होने के दबाव डाला। कहा- संगठन से जुड़ने पर हिंदू विरोधी मामलों में फंडिंग की जाएगी, हर संभव मदद की जाएगी। यहां पीएफआई नेताओं ने सरकार के खिलाफ भी जहर उगला। अब इसका पूरा रिकॉर्ड नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के पास है। एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) भी PFI की ऐसी हर गतिविधि को रिकॉर्ड पर लेती रही।

मुस्लिम बस्तियों में चंदा जुटाकर बांटते हैं खाना
पूछताछ में पता चला है कि 17 फरवरी को आयोजित स्थापना दिवस के मौके पर कार्यालय में PFI का झंडा भी फहराया। यहां प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कफिल रजा और एक दर्जन से ज्यादा PFI सदस्य भी यहां मौजूद रहे। यह भी पता चला है कि PFI के नेता ऐसे आयोजनों के लिए पहले चंदा इकट्ठा करते हैं। मुस्लिम बस्तियों में PFI खाने-पीने की व्यवस्था भी करता है। जिससे वहां के रहवासी इस संगठन से जुड़ें।

भड़काने के लिए छोटी-छोटी सभाएं
इस संगठन को लेकर एक और खुलासा हुआ है। PFI नेता छोटी घटनाओं और सरकार की नीतियों के बारे में मुस्लिम बस्तियों में जाकर हिंदुओं और सरकार के खिलाफ भड़काते हैं। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर अपने पार्टी संगठन के लोगों को खड़ा कर उसका विरोध कराया जाता। एक साथ एक ही दिन कई जगह विरोध को सोशल मीडिया पर जवाहर मार्ग स्थित कार्यालय से ही वायरल करते थे। इसके लिए पीएफआई की सोशल मीडिया टीम और पीएफआई नेता कंटेंट तैयार करते थे।

सरकार-हिंदुओं के खिलाफ भड़काने की बात को ऐसे समझिए
इंदौर में तीन तलाक और अन्य कानून को लेकर बड़वाली चौकी व गुलजार कॉलोनी में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए गए। जिसमें पीएफआई और उससे जुड़े लोगों ने भड़काऊ मैसेज मुस्लिमों तक पहुंचाए। यह बताया गया कि तीन तलाक और सीएए से जमुरियत को काफी नुकसान होगा। पीएफआई नेताओं की अपील पर कई दिनों तक यह प्रदर्शन जारी रहे। इस दौरान मस्जिदों और व्यापारिक स्थानों से फंडिंग की गई ताकि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को मौके पर ही खाने-पीने की व्यवस्था की जा सके।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button