जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के आयोजन को लेकर पार्षद अजीत गढ़वाल ने कलेक्टर को लिखा पत्र

जांजगीर-चांपा, 16 जनवरी। जिले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के आयोजन को लेकर वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद अजीत गढ़वाल ने जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे को पत्र लिखकर समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित आयोजन की मांग की है। पार्षद ने अपने पत्र में इस आयोजन के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं कृषि महत्व को रेखांकित करते हुए जनभावनाओं को ध्यान में रखने का आग्रह किया है।
पार्षद अजीत गढ़वाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला जांजगीर जिले का एक प्रमुख और ऐतिहासिक आयोजन है, जो हर वर्ष फरवरी माह में आयोजित किया जाता है। यह मेला केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि जिले के किसानों और ग्रामीण समाज के लिए एक महत्वपूर्ण मंच भी है। इस मेले के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत बीज, नवीन कृषि यंत्रों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कृषि प्रदर्शनी, एग्रीटेक स्टॉल, शासकीय योजनाओं की जानकारी, लोक नृत्य, लोक संगीत, कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो स्थानीय कलाकारों और साहित्यकारों को भी मंच प्रदान करते हैं। इससे जिले की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलता है और युवा पीढ़ी अपनी लोकसंस्कृति से जुड़ती है।
पार्षद ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि जांजगीर-चांपा जिला कृषि प्रधान जिला है, जहां की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से खेती पर आधारित है। ऐसे में एग्रीटेक कृषि मेला किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होता है। इस आयोजन में राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होते हैं, जिससे जिले की पहचान राज्य स्तर पर और अधिक सशक्त होती है।
अंत में पार्षद अजीत गढ़वाल ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे से सादर निवेदन किया है कि जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा शीघ्र तैयार कर भव्य, सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसान, आम नागरिक और जिलेवासी इस आयोजन का पूर्ण लाभ उठा सकें।





