जाज्वल्यदेव शिक्षा रत्न सम्मान: जांजगीर के 51 शिक्षकों को मिला सम्मान

जांजगीर 27 अक्टूबर। जिले के गुरूकुल इँटरनेशनल स्कूल बनारी रोड जांजगीर मे सरकारी और निजि शालाओ के शिक्षको को जाज्वल्यदेव शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मे विद्या की आधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात गुरूकुल इण्टरनेशनल स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार शर्मा ने जाज्वल्यदेव शिक्षा रत्न सम्मान के लिए चयनित सभी शिक्षको को बधाई देते हुए शिक्षक हित मे कार्य करने की बात कही ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जांजगीर चाम्पा के विधायक व्यास कश्यप ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा की सरकारी स्कूलो के शिक्षको को भी अपने स्कूलो मे और अधिक नवाचार व मेहनत करने की जरूरत है शिक्षक का पद गरिमामय पद है जनप्रतिनिधि केवल पांच साल के लिए ही चुन कर आते है लेकिन शिक्षक का पद जीवन पर्यन्त रहने वाला पद है सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षक को समाज शिक्षक ही कहता है इसलिए सम्मान के रूप मे आपके उपर और अधिक बेहतर कार्य करने का बोझ बढ जाता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता जनसेवक इँजी रवि पाण्डेय ने कहा की यह सम्मान शिक्षको की योग्यता का सम्मान है यह सम्मान शिक्षको की मेहनत का सम्मान है इस सम्मान को बनाए रखने के लिए हर क्षण हर पल शिक्षा के क्षेत्र मे नित नवीन नवाचार करना जरूरी है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण तिवारी ने कहा की राज्य कर्मचारी संघ व शिक्षक संघ के साथ गुरूकुल इण्टरनेशल स्कूल के सामुहिक प्रयासो से जाज्वल्य देव शिक्षक रत्न सम्मान का आयोजन किया जा रहा है जो संगठन के लिए व शिक्षको के लिए गौरव का पल है एैसे कार्यक्रमो से शिक्षको को प्रोत्साहन मिलता है ।
।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथी के रूप मे उपस्थित गुरूकुल इँटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक राठौर एपीसी हरीराम जायसवाल एपीसी हेमलता शर्मा राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धन्य कुमार पाण्डेय ने भी संबोधित किया इस मौके पर जिले के 51 सरकारी और निजि शिक्षको को जाज्वल्य देव शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से ,शा उ मा हथनेवरा के व्याख्याता विक्रान्त साहू ,शिवलाल कहरा,राजेश राठौर ,दिलीप यादव ,ग्यानेश्वरी भैना ,राजेश देवांगन ,सुमनलता यादव ,अँकित राठौर,अम्बरीश बैस ,लक्ष्मीनारायण पाण्डेय प्रधान पाठक सोरमाल ,रंजना नायक सुकली ,दामोदर चौधरी खिसोरा ,सूरज साहू नरियरा,जूली जैन पामगढ व्यासनगर ,आदित्य नारायण पाण्डेय ,चंद्रशेखर महतो ,जीवन लाल यादव, साकेत पाण्डेय ,दीपक थवाईत मुनुन्द ,जयंती दुबे जांजगीर ,नीलम सिंह ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल जांजगीर ,जे कविता नमिता गोपाल राजराजेशवरी सहित सरकारी व प्राइवेट स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।