Chhattisgarh

जांजगीर स्थित भीमा तालाब मे प्रदुषित जल को बाहर निकालने व साफ जल भराव के लिए कलेक्टर से मिले भाजपा सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर…

जांजगीर, 07 मार्च । युवा भाजपा नेता प्रशांत सिंह ने जांजगीर कलेक्टर आकाश छिकारा से मिलकर शहर के ऐतिहासिक भीमा तालाब के भराव की चर्चा करते हुए अवगत कराया कि इस तालाब से शहर के 07 से 08 वार्ड की निस्तारी होती है और पुरे नगर का जल स्तर भी नियमित रहता है उन्होंने बताया कि भीमा तालाब से जिले के आसपास के तालाबो का भराव होता है जिससे खेतो की सिचांई होती है।

उन्होंने कहा कि रबी फसल के लिए दिए जा रहे नहर से पानी का केवल 60 प्रतिशत ही जल का उपयोग खेती के लिए हो रहा है बाकी के शेष 40 प्रतिशत जल का उपयोग हम समय रहते नियोजित ढंग से जिले के सभी तालाब को भरने के लिए कर सकते है ताकि भीषण गर्मी के समय जल संकट का सामना न करना पड़े।

नहर मे उन्होंने स्टापडेम बनाने की भी मांग कलेक्टर से की इस पर कलेक्टर महोदय ने उनको आश्वस्त करते हुए एवं उनकी सभी मांगो को मानते हुए नगर पालिका अधिकारी व सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को तत्काल दिशा निर्देश देते हुए उक्त समस्या को जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button