Chhattisgarh

जांजगीर: मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज खोलने विधायक ने सीएम से की मांग, बजट में शामिल करने की गुजारिश की

जांजगीर-चांपा, 30 जनवरी। जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने जिला मुख्यालय में मेडिकल कालेज व इंजीनियरिंग कालेज खोलने सीएम से की मांग की है। विधायक ने कहा कि मेडिकल कालेज खोलने के लिए पिछले बजट सत्र में घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के आसपास इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है। चिकित्सा महाविद्यालय खोलने के लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति भी की जा चुकी है। लेकिन अब तक किसी कारणवस यह कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। इसी तरह इंजीनियरिंग कालेज खोलने के लिए उन्होंने सीएम का ध्यानाकर्षण किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीयजन प्रतिनिधियों द्वारा काफी लंबे अर्से से इसकी मांग की जा रही है। छठवें विधानसभा सत्र के प्रथम सत्र में नव निर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा गया है कि हर लोकसभा क्षेत्र में आईटीआई की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी क निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए सरकार ने वादा किया है। तय घोषणा को देखते हुए जांजगीर में भी इंजीनियरिंग कालेज खोलने की मांग विधायक द्वारा की गई।

रायगढ़ के बजाए बिलासपुर विवि में संबद्ध करने की मांग


जिले के महाविद्यालय वर्तमान में शहीद नंद कुमार पटेल विश्व विद्यालय से संबद्ध है। इसके चलते जिले के लोगों को रायगढ़ की चक्कर काटनी पड़ती है। चूंकि रायगढ़ जांजगीर से काफी दूर भी है। इस वजह से जिले के सभी महाविद्यालयों को गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंद्ध किया जाए।क्योंकि इसकी मांग काफी अर्से से की जा रही है।

Related Articles

Back to top button