Chhattisgarh

जांजगीर में पितृ मोक्ष हेतु श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ


जांजगीर नैला में अग्रसेन भवन के सामने पितृ मोक्ष हेतु श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसका आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर श्रीधाम वृंदावन के प्रख्यात भागवत प्रवक्ता श्रीहित ललित वल्लभ जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत कथा कल्पवृक्ष है, जो कलयुग के दोसों को दूर करती है।

महाराज जी ने बताया कि भागवत कथा मोक्ष प्रदान करने वाली है और पितरों का मोक्ष निश्चित है। उन्होंने कहा कि भगवान के चरित्रों का श्रवण सदा ही करना चाहिए। भागवत कथा से ज्ञान और वैराग्य को युवावस्था प्राप्त होती है।

कथा का आयोजन झाझरिया परिवार द्वारा किया गया है और इसका समय 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रहेगा। कथा से पूर्व भव्य शोभायात्रा अग्रवाल महिला सत्संग भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल अग्रवाल भवन के सामने पहुंची। झाझरिया परिवार ने सभी श्रोताओं से कथा श्रवण की अपील की है।

महाराज जी ने बताया कि भागवत भगवान कृष्ण की शब्दमयी प्रतिमा है और जीव को सदा ही भगवान के चरित्रों का श्रवण करना चाहिए। उन्होंने धुंधकारी जैसे महा पापी का उदाहरण देते हुए बताया कि भागवत कथा से पापों का प्रायश्चित होता है और मोक्ष प्राप्त होता है।

Related Articles

Back to top button