Chhattisgarh

जांजगीर में तेज रफ्तार तूफान का तांडव: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक-बच्चों को रौंदा, 6 घायल

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के कुटराबोड में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक और बच्चों को तेज रफ्तार तूफान वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में आधे दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिनमें से चार को बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना में आधे दर्जन बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीक पुकार मच गई इधर अन्य मॉर्निंग वॉक पर निकले गांव के लोगों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस और परिजनों को दी जहां तत्काल एंबुलेंस पहुंचने पर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में दो युवक की हालत गंभीर बताया जा रहा है घटना को अंजाम देने के बाद मौके से तूफान फरार हो गया है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हैं।

घायलों की सूची

प्रवीण कुमार (10 साल), हिमेश (18 साल), रविंद्र (18 साल), संजू (12 साल), सुंदर (16 साल), प्रशांत (12 साल)

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है I आरोपी वाहन को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई I ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button