जांजगीर में चेकिंग के दौरान बटनदार चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 09 जनवरी 2026। जिले में अपराधों की रोकथाम और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जांजगीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बटनदार चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में कोतवाली जांजगीर पुलिस टीम द्वारा शारदा चौक क्षेत्र में नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी उक्त हथियार को अवैध रूप से अपने पास रखे हुए था।
पुलिस ने आरोपी सोनू तांती, पिता रामजतन तांती, उम्र 20 वर्ष, निवासी मुडापार, चौकी मानिकपुर, जिला कोरबा को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
जांजगीर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, राकेश तिवारी, आलोक शर्मा तथा आरक्षक दिलीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।




