Chhattisgarh

जांजगीर : भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ और विधायक मदन दिलावर के खिलाफ कांग्रेसियों ने FIR दर्ज करने दिया ज्ञापन

जांजगीर, 07 मई । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं परिजनों के खिलाफ हत्या की साज़िश करने के आरोप में चित्तपुर से भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ और मदन दिलावर भाजपा विधायक एवं महासचिव के खिलाफ कांग्रेसियों ने FIR दर्ज करने हेतु ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, अनुसचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, इंजी रवि पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष शर्मा पप्पू महाराज, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष व्यास कश्यप, जिला युंकाध्यक्ष प्रिंस शर्मा, जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष महारथी बघेल, जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, सभापति द्वय विवेक सिसोदिया, रामबिलास राठौर, उत्तम पाटले, अनिल राठौर, एल्डरमैन दीपक राज आसना, हीरा उपाध्याय, शेषनाथ टंडन, पंकज शुक्ला, राजेश अग्रवाल, किशन सोनी, राकेश कहरा, गगन गुरुद्वान, परमेश्वर निर्मले, संतोष यादव सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button