जांजगीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 11 जनवरी 2026। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना जांजगीर पुलिस ने त्वरित रेड कार्रवाई करते हुए 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना जांजगीर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बाबाडेरा लछनपुर क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का भंडारण व बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां से आरोपी के कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1800 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से आरोपी छोटू गोंड, उम्र 27 वर्ष, निवासी बाबाडेरा लछनपुर, थाना जांजगीर, जिला जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, राकेश तिवारी, आरक्षक दिलीप सिंह सहित थाना जांजगीर के समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




