टीकमगढ़ नपा में नया विवाद: अवकाश पर चल रही सीएमओ ने 3 कर्मचारियों को थमाया नोटिस, विरोध में कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे अध्यक्ष

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • The CMO, Who Is On Leave, Gave Notice To 3 Employees, The Chairman Reached To Complain To The Collector In Protest

टीकमगढ़4 घंटे पहले

टीकमगढ़ नगरपालिका में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला सीएमओ की ओर से नगर पालिका के तीन कर्मचारियों को नोटिस देने का सामने आया है। सीएमओ कई दिनों से अवकाश पर हैं, कार्यालय में उपस्थित हुए बगैर उन्होंने कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिए। इसके विरोध में शुक्रवार शाम 6 बजे नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार एक दर्जन से ज्यादा पार्षदों के साथ सीएमओ की शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए।

दरअसल स्वास्थ्य खराब होने के चलते सीएमओ रीता कैलासिया पिछले कुछ दिनों से अवकाश पर चल रही हैं। उनकी गैरहाजरी में नपा इंजीनियर बीके चतुर्वेदी सहित दो अन्य कर्मचारियों को प्रभार सौंपा गया। सीएमओ की अनुपस्थिति में नगर विकास से जुड़ी कुछ आवश्यक फाइलों को प्रभारी कर्मचारियों ने आगे बढ़ाया।

जबकि वित्तीय प्रभार ना होने के चलते नगर पालिका के कर्मचारियों की वेतन स्वीकृत नहीं हो पा रही है। जबकि मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले सभी कर्मचारियों को वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं। आज अचानक सीएमओ ने 3 कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया।

नोटिस में 3 दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए गए। कर्मचारियों की वेतन स्वीकृत नहीं हो पाने और प्रभारी कर्मचारियों को नोटिस दिए जाने से नाराज होकर अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के साथ कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे। इस दौरान करीब आधा घंटे तक कलेक्टर, नपा अध्यक्ष और पार्षदों के बीच बैठक चली।

कलेक्टर ने लिखित में मांगी शिकायत

कलेक्टर के चेंबर से बाहर निकलकर नपा अध्यक्ष ने बताया कि सीएमओ पिछले 3 माह से सहयोग नहीं कर रही हैं। दिवाली से पहले कर्मचारियों का वेतन जारी होना है, लेकिन वे नदारद हैं। कलेक्टर ने सभी बिंदुओं पर लिखित में शिकायत मांगी है। उनके निर्देश पर लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि सीएमओ का रवैया ठीक नहीं है।

कलेक्टर ने नगरी प्रशासन आयुक्त को लिखा पत्र

नपा अध्यक्ष और पार्षदों की शिकायत पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने नगरी प्रशासन आयुक्त के नाम पत्र लिखा है। जिसमें नगर पालिका सीएमओ के वित्तीय प्रभार के संबंध में उल्लेख किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button