जांजगीर : निर्दोषों के विरूद्ध पुलिसिया कार्यवाही रोकने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा, 11 जुलाई। प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था एवं कांग्रेस पार्टी व युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकताओं के उपर षड़यंत्रपूर्वक झूठी एफआईआर कर ये उन पर पुलिस द्वारा किये जा रहे अत्याचार एवं हो रहे अन्याय के खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा एवं जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने युवा कांग्रेसी पदाधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुये प्रदेश भाजपा सरकार के निर्देश पर दुर्भावनावश एवं बदले की भावना से पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। युवा कांग्रेस व कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल में रमेश पैगवार कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कांग्रेस उपाध्यक्षद्वय विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्धिकी, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल, महामंत्री शिशिर द्विवेदी, विधानसभा युंका अध्यक्ष पंकज शुक्ला, विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश तिवारी, पार्षद विष्णु यादव एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने
सौंपे गये ज्ञापन में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिये प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अपनी नाकामयाबी छिपाने के
लिये तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है और दुर्भावनावश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ निराधार एवं झूठे आपराधिक मामले दर्ज कर रही है। जिस प्रकार से विगत
महिने बलौदा बाजार में हुई आगजनी के मामले में प्रदेश सरकार की प्रशासनिक अक्षमता पूरी तरह से उजागर हो चुकी है। उक्त मामले में सरकार द्वारा स्पष्ट जवाब
न देकर उल्टे अपनी चूक छिपाने कांग्रेस के पदाधिकारियों का नाम सामने लाकर झूठे अपराध पंजीबद्ध कर मामले से पल्ला झाड़ रही है। युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में कीजा रही पुलिसिया कार्यवाही के हर मामले के निष्पक्ष जांच करने एवं निरापराधों के
विरूद्ध कार्यवाही न करने की मांग की है। इस मौके पर राजा सिद्धिकी, कमल मरावी, राजा खान, बहादूर यादव, आकाश सिंह, रविप्रकाश पाण्डेय सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।