Chhattisgarh

जांजगीर जिला स्तरीय आयोजनों में शा.उ.मा.वि. मड़वा के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

जांजगीर चांपा, 31 अगस्त। शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वा के छात्र-छात्राओं ने 30 अगस्त को आयोजित तीन अलग-अलग जिला स्तरीय आयोजनों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार प्राप्त किए और विद्यालय का नाम रोशन किया।

🎨 कला उत्सव में चमके विद्यार्थी

समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित कला उत्सव में प्राचार्य श्री योगेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन, कार्यक्रम प्रभारी सुश्री श्वेता जायसवाल एवं व्याख्याता श्री दीपक कुमार यादव के सहयोग से 16 विद्यार्थियों ने 12 विधाओं में भाग लिया।
इसमें जितेश यादव ने मूर्तिकला मृण शिल्प तथा सच्चिदानंद केवट ने तबला वादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


इसके अतिरिक्त सोनाली पटेल, दिशा यादव, अमृता केवट, मुस्कान यादव, देविका बरेठ, इंदु साहू, दिव्या कंवर, चांदनी कंवर, नितेश यादव एवं पासआउट छात्रा नेहा उपाध्याय की प्रस्तुतियों ने निर्णायकों व दर्शकों को प्रभावित किया।

🏆 सांसद खेल महोत्सव वाद-विवाद में मिली सफलता

इसी दिन आयोजित सांसद खेल महोत्सव के द्वितीय दिवस की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि एसडीएम जांजगीर श्री सुब्रत प्रधान एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी कुमार भारद्वाज की उपस्थिति में आयोजित इस प्रतियोगिता में –
• प्रथम स्थान – संतोषी सोनवानी (पक्ष)
• द्वितीय स्थान – अनुराज साहू (विपक्ष)
• तृतीय स्थान – प्रभु साहू (विपक्ष)

वहीं फिटनेस टॉक प्रतियोगिता में पासआउट छात्रा नेहा उपाध्याय ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के व्याख्याता श्री दीपक कुमार यादव ने किया।

🚦 सड़क सुरक्षा वाद-विवाद में दमदार प्रस्तुति

30 अगस्त को ही आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता में ब्लॉक बलौदा का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय के अनुराज साहू एवं प्रभु साहू ने शानदार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button