Chhattisgarh

जांजगीर-चाम्पा ब्रेकिंग : फरार वारंटियों की सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 3 आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

जांजगीर-चाम्पा, 17 नवंबर। जिले में फरार वारंटियों की धरपकड़ के दौरान हुई बड़ी चूक के मामले में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने तत्काल प्रभाव से तीन आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केंद्र संबंध किया है। यह कार्रवाई शनिवार की रात्रि अकलतरा क्षेत्र में हुए विशेष सर्च अभियान के बाद वारंटियों को पकड़ने में आई कठिनाई और बाद में सुरक्षा व्यवस्था में हुई लापरवाही के चलते की गई है।

शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में पूरे जिले में विशेष सर्च अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान थाना अकलतरा क्षेत्र से फरार वारंटियों को बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया। वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश करने के लिए आरक्षक राजेंद्र कहरा, उमेश यादव और कमल बहादुर क्षत्रिय को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया था।

लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने के कारण वारंटियों ने पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश की। इस गंभीर चूक को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तीनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में उन्हें रक्षित केंद्र में संबद्ध किया गया है।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button