Chhattisgarh

जांजगीर-चाम्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लाखों रुपये का गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा, 23 जुलाई 2025: जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लाखों रुपये का गांजा बरामद किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कस्यप एवं SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार के नेतृत्व में रेड कार्यवाही की गई। पुलिस ने मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी आदर्श कुमार उर्फ शनि साहू को शबरी चौक शिवरीनारायण के पास से गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से 13.335 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

आरोपी आदर्श कुमार उर्फ शनि साहू उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं 15 चकरभांठा थाना चकरभांठा जिला बिलासपुर है। पुलिस ने बताया कि यह एक बड़ी कार्रवाई है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जांजगीर-चाम्पा पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है और इससे नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जांजगीर-चाम्पा पुलिस नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button