जांजगीर-चाम्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाली युवती गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा । पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नाबालिग बालक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया है। यह युवती नाबालिग बालक को जगदलपुर तरफ ले गई थी और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ अनाचार करती थी।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना जाजगीर पुलिस ने नाबालिग बालक की पतासाजी की और सायबर तकनीक के आधार पर उसका पता लगाया। इसके बाद, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जगदलपुर तरफ रवाना होकर युवती को गिरफ्तार कर लिया।
युवती को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसने नाबालिग बालक को शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ अनाचार किया था। पुलिस ने युवती को विधिवत् गिरफ्तर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में उपनिरी. सत्यम चौहान, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक राजू लाठे महिला आरक्षक रेखा यादव थाना जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जांजगीर-चाम्पा पुलिस नाबालिगों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस नाबालिगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने युवती के खिलाफ धारा 137 (2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।