जांजगीर-चाम्पा पुलिस की कार्रवाई: लावारिश हालत में मिला 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब

जांजगीर-चाम्पा, 18 सितम्बर । जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी के सबरिया डेरा के सब स्टेशन के पास पन्नी पाउच में रखे 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब लावारिश हालत में बरामद किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना जांजगीर पुलिस द्वारा ग्राम बनारी सबरीया डेरा सब स्टेशन के पास पन्नी पाउच में रखे 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को लावारिश हालात में बरामद किया गया।
अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है। आरोपी मिलने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी जांजगीर, ASI नरेंद्र डिक्सेना एवं रिस्पॉन्स टिम का सराहनीय योगदान रहा।