National

वृद्ध महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चिरांग (असम), 12 नवंबर । चिरांग जिला के पानबारी थाना अंतर्गत एनसी काहीतामा इलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक वृद्ध महिला की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात बाइक पर आए हमलावरों द्वारा अंतरा बोडो (65) नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत महिला बाक्सा जिला के सामठाईबारी की रहने वाली थी। हाकोवा नदी के तट-कटाव की वजह से अपना घर-बार गंवाने के बाद वह चिरांग के काहीतामा गांव में अपने पति मेब्रो बोडो के साथ रह रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हालंकि, वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या क्यों कि गयी, इसका पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग महिला की किसी के साथ क्या दुश्मनी हो सकती है, जो स्वयं अनाथों की तरह जीवन यापन कर रही है। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button