जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप का स्वास्थ्य मंत्री पर हमला

जांजगीर चांपा, 22 मार्च । जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री जिला अस्पताल जांजगीर के प्रभारी सिविल सर्जन दीपक जायसवाल का पक्ष ले रहे हैं, जो कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि सिविल सर्जन के खिलाफ कर्मचारियों ने शिकायत की है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री उनका पक्ष ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में अस्पताल में अव्यवस्था फैलती है, तो इसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार की होगी।
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जांच दल गठित किया गया है और 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जो भी गड़बड़ी होगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।