जांजगीर-चांपा में बाढ़ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

जांजगीर-चांपा, 11 जुलाई । जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिले में लगातार हो रही बारिश और महानदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर बाढ़ संवेदनशील इलाकों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया और सभी विभागों और राहत टीमों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
- सभी विभागों और राहत टीमों को क्विक रिस्पांस और अलर्ट मोड में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
- बाढ़ राहत कार्य के लिए गठित टीमों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जैसे ही कहीं से भी सूचना मिले, वे बिना देर किए मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत पहुंचाएं।
- अधिक वर्षा की स्थिति में जलभराव और बाढ़ के हालात पर कड़ी निगरानी रखी जाए और प्रभावित जगहों से पानी की त्वरित निकासी के इंतजाम किए जाएं।
बाढ़ की स्थिति में संपर्क करें
बाढ़ की स्थिति में नागरिक जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 07817-222032 पर सूचना दे सकते हैं।
कलेक्टर ने निरीक्षण किया
कलेक्टर ने सलखन-खरौद मार्ग पर रिंगनी-कुकदा पुल की स्थिति का जायजा लिया और निर्माणाधीन नवीन ब्रिज को शीघ्र पूर्ण करने के लिए ईई पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया। इसके अलावा शिवरीनारायण-गिधौरी पुल और शिवरीनारायण बैराज का भी निरीक्षण किया गया।
बाढ़ संवेदनशील स्थानों पर राहत सामग्री तैनात
कलेक्टर ने बाढ़ संवेदनशील स्थानों की मार्किंग कर वहां राहत सामग्री, नाव, मेडिकल किट और बचाव दल तैनात रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता शशांक सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।