जांजगीर-चांपा में पीएम किसान योजना में रिश्वतखोरी का मामला, कंप्यूटर ऑपरेटर ने किसान से लिया 4 हजार

जांजगीर-चांपा, 25 अक्टूबर । जिले में पीएम किसान योजना में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। बम्हनीडीह विकासखंड स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर नीतेश किशोर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नाम त्रुटि सुधार के लिए किसान से 4,000 रुपए लेने का आरोप लगा है। यह घटना वीडियो में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
जानकारी के अनुसार, किसान अपनी पीएम किसान सम्मान निधि में नाम सुधार के लिए कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर नीतेश किशोर ने नाम त्रुटि सुधार के लिए 7,000 रुपए की मांग की। जब किसान पैसे देने के लिए तैयार हुआ, तभी वहां मौजूद एक अन्य किसान ने कंप्यूटर ऑपरेटर को पैसे लेते हुए रिकॉर्ड कर लिया।
वायरल वीडियो में नीतेश किशोर किसान से 4,000 रुपए लेते दिखाई दे रहे हैं और यह कहते सुने जाते हैं कि सम्मान निधि की चार किस्तों में आठ हजार रुपए आएंगे, जिसमें से सात हजार रुपए मुझे देना। वीडियो में ऑपरेटर पैसे अपनी जेब में रखते हुए कहते हैं कि काम होने के बाद 3,000 रुपए और देने होंगे और अधिकारियों को भी पैसा देना पड़ता है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच टीम में एसडीएम पवन कोसमा और अनुविभागीय कृषि विस्तार अधिकारी एम.के. मरकाम शामिल हैं। जांच पूरी होने के बाद आज ही रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।
एसडीएम पवन कोसमा ने बताया कि मामले की जांच में पैसे देने वाले किसान और कंप्यूटर ऑपरेटर दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वीडियो और बयानों के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




