जांजगीर-चांपा में जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला को लेकर विधायक व्यास कश्यप का पत्र, आयोजन अवधि बढ़ाने की मांग

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप ने जिले में आयोजित होने वाले जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के संबंध में कलेक्टर जन्मेजय मोहबे को पत्र लिखकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। विधायक ने पत्र के माध्यम से लोकहित में इस महोत्सव एवं कृषि मेले की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया है।
विधायक व्यास कश्यप ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय स्थित ग्राउंड में जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का आयोजन प्रस्तावित है। इस महोत्सव के माध्यम से आमजन को जिले की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं से परिचित होने का अवसर मिलता है। साथ ही एग्रीटेक कृषि मेला किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होता है, जहां उन्हें कृषि क्षेत्र में हो रहे नवीन अनुसंधान, आविष्कार तथा आधुनिक खेती के तरीकों की जानकारी प्राप्त होती है।

पत्र में यह भी बताया गया है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष उक्त लोक महोत्सव एवं कृषि मेला को केवल तीन दिवसीय रूप में आयोजित किया जा रहा है। विधायक ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इतनी कम अवधि होने से इस महत्वपूर्ण आयोजन की गरिमा और उद्देश्य प्रभावित हो सकता है तथा अधिक से अधिक लोगों और किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
इसी को ध्यान में रखते हुए विधायक व्यास कश्यप ने कलेक्टर से विशेष अनुरोध किया है कि लोकहित में जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का आयोजन कम से कम पांच दिवसीय रखा जाए, ताकि जिले के अधिक से अधिक नागरिक, किसान एवं ग्रामीण अंचल के लोग इस आयोजन से जुड़ सकें और इसका पूरा लाभ उठा सकें।
विधायक के इस पत्र के बाद अब जिला प्रशासन के स्तर पर इस प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाना है। जिलेवासियों और किसानों को उम्मीद है कि प्रशासन जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजन की अवधि बढ़ाने पर सकारात्मक निर्णय लेगा।










