जांजगीर-चांपा में कांग्रेसियों ने बदहाल सड़कों पर कलेक्ट्रेट घेरा, मरम्मत की मांग, पुलिस के साथ झड़प भी हुई, प्रशासन ने दिया आश्वासन

जांजगीर-चांपा, 24 अक्टूबर I जिले में खराब सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला प्रशासन ने मंगलवार से सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है। कांग्रेसियों ने रैली के दौरान पुलिस की पहली बैरिकेडिंग तोड़ दी और कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक पहुंच गए। उन्होंने दूसरी सुरक्षा घेरा तोड़ने का भी प्रयास किया, जिससे पुलिस के साथ झड़प हुई।

पामगढ़, अकलतरा और जांजगीर-चांपा तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं। इन विधायकों ने राज्य सरकार पर अपने क्षेत्रों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सरकार द्वेषवश पूर्ववर्ती सरकार की ओर से स्वीकृत कार्यों को आगे नहीं बढ़ा रही है, जिससे अधिकांश सड़कें खराब हो गई हैं।
10-10 सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुधारने की मांग
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कई बार मंत्री और जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं आया। जिला कांग्रेस कमेटी और तीनों विधायकों ने जिले की बदहाल सड़कों की सूची जिला प्रशासन को सौंपी। उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्रों की 10-10 सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुधारने की मांग की।
आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम की चेतावनी
आंदोलन की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। एडिशनल कलेक्टर ने कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया और मंगलवार से जिले की 10 सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि यदि मंगलवार से सड़क सुधार कार्य प्रारंभ नहीं होता है, तो वे आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम सहित आंदोलन को और उग्र करेंगे।





