जांजगीर-चांपा में उतरा ‘विष्णु का सुदर्शन’ — एक ही रात में रेत माफिया का चीरहरण, 50 से अधिक ट्रैक्टर-टिप्पर और JCB जब्त

जांजगीर-चांपा, 19 जून । जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने छापेमार कार्यवाही की। इस कार्यवाही में 10 घंटे के भीतर जिले के अलग-अलग जगहों से कुल 87 वाहनों को अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए पकड़ने में सफलता मिली।

जप्त वाहनों का विवरण
- 77 ट्रेक्टर
- 09 हाईवा
- 01 जेसीबी वाहन
अवैध रेत भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही
कार्यवाही के दौरान थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भादा में 4200 घन मीटर अवैध रेत का भंडारण करना पाए जाने से, भंडारण के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही के लिए गठित टीमें
अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिले में 09 टीमें गठित कर अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया था। इन टीमों में जिले के एसडीएम/तहसीलदार, न्याब तहसीलदार/थाना प्रभारियों एवं खनिज विभाग टीम की संयुक्त कार्यवाही शामिल थी।

जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी
जिले की सीमाओं जिसमें कोरबा, शक्ति, बलौदा बाजार, बिलासपुर बार्डर तरफ नाकेबंदी कर कड़ी कार्यवाही की गई।
अवैध रेत उत्खनन के मामले में कार्यवाही
अवैध रेत उत्खनन के मामले में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 (5) तथा खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन, 1957 की धारा 21 (5) के तहत कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही का नेतृत्व
उपरोक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में जिले के पुलिस, राजस्व, खनिज विभाग के टीम के अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।