Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : मडवा ताप विद्युत संयंत्र के भू-स्थापितों ने किया चक्का जाम, लंबे समय से चल रही हड़ताल के बाद बड़ा आंदोलन

जांजगीर-चांपा, 25 जून । जिले में मडवा ताप विद्युत संयंत्र के भू-स्थापितों ने आज जांजगीर-चांपा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। यह आंदोलन लंबे समय से चल रही हड़ताल के बाद किया गया है, जिसमें स्थानीय लोगों को संयंत्र में नौकरी देने की मांग की जा रही है।

भू-स्थापितों का आरोप है कि भूमि अधिग्रहण के समय किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं, जिसमें स्थानीय लोगों को संयंत्र में नौकरी देने का वादा शामिल था। आंदोलनकारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

चक्का जाम के कारण जांजगीर-चांपा मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम सुब्रत प्रधान, तहसीलदार राजकुमार मरावी और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो वे अपना आंदोलन और तेज़ करेंगे। यह आंदोलन लंबे समय से चल रही हड़ताल के बाद किया गया है, जिसमें स्थानीय लोगों को संयंत्र में नौकरी देने की मांग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button