Chhattisgarh

यातायात नियमों के पालन हेतु जांजगीर पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, 134 वाहन चालक पकड़ाए

जांजगीर–चांपा। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांजगीर पुलिस ने शनिवार 15 नवंबर को शाम 4 से 5 बजे तक जिलेभर में एक घंटे का विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले 134 वाहन चालकों पर कार्रवाई की।

अभियान के दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी, बिना सीट बेल्ट, तेज गति में वाहन चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन चलाने सहित मोटर व्हीकल एक्ट के अन्य प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए तीन चालकों के वाहन जब्त कर उनके विरुद्ध धारा 185 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यातायात पुलिस ने लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक करते हुए हेलमेट पहनने, तीन सवारी से बचने, नशे में वाहन न चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने और तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील भी की।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जांजगीर–चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों, हाइवे और प्रमुख मार्गों पर की गई। पुलिस द्वारा यह सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस की अपील:

बिना हेलमेट वाहन न चलाएं

तीन सवारी से बचें

शराब पीकर वाहन न चलाएं

ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें

तेज गति से वाहन न चलाएं

मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाएं

आपकी सुरक्षा आपके हाथ — यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें।

Related Articles

Back to top button