जांजगीर-चांपा पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी के 4 मोटरसाइकिल बरामद

जांजगीर-चांपा, 28 जुलाई । जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि निर्मलकर, निकेश निषाद, सुमित सतनामी और मुकेश चौबे के रूप में हुई है। ये सभी अकलतरा क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी चंद्र कुमार पटेल की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को अज्ञात आरोपी ने 15 जुलाई 2025 की रात चोरी कर ली थी। इस मामले में थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 343/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। सायबर सेल जांजगीर के सहयोग से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी की थीं।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें पैशन प्रो सीजी 10 एबी 7613, सीजी 12 बीजी 4734, सीजी 11 एआर 4899 और सीजी 11एई 0218 शामिल हैं।
उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि राजेंद्र क्षत्रिय, कमल क्षत्रिय, अजित राज और सायबर सेल जांजगीर की टीम ने सराहनीय योगदान दिया। जांजगीर-चांपा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।