Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस ने रिस्पॉन्स टीम का गठन किया, अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी

जांजगीर-चांपा, 23 जुलाई 2025: जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। यह टीम अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेगी और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

रिस्पॉन्स टीम का गठन जिले में अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है। यह टीम अपराधों की रोकथाम एवं घटना स्थल में अविलंब पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करेगी।

रिस्पॉन्स टीम की विशेषताएँ इस प्रकार हैं :

  • प्रशिक्षित पुलिसकर्मी एवं अधिकारी जिनको विशेष परिस्थितियों में कार्य करने का प्रशिक्षण प्राप्त है।
  • अत्याधुनिक संचार साधनों और उपकरणों से सुसज्जित वाहन।
  • 24×7 डयूटी पर तैनात कर्मी जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
  • भीड नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, असमाजिक गतिविधियों की सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया आदि में विशेषज्ञता।

रिस्पॉन्स टिम का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करना, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपदा पर तुरंत नियंत्रण प्राप्त करना और अपराधिक घटना होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ना है।

इस टीम के गठन से जिले में अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। जांजगीर पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन या कंट्रोल रूम का मोबाईल न. 94791-93199 से संपर्क करें। आपकी हर सूचना पर रिस्पॉन्स टिम पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button