जिला स्तरीय टूर्नामेंट में आई 40 टीमें: बिरसा मुंडा की जयंती पर हुआ आयोजन, भाजपा खेल प्रकोष्ठ ने किया आयोजित

[ad_1]
बैतूल9 घंटे पहले
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर आज भाजपा खेल प्रकोष्ठ के बैनर तले लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में जिले भर की 40 टीमों ने भाग लिया। जिसमें 29 टीमें बालक और 11 टीमें बालिका वर्ग की शामिल हुई।
जिला संयोजक रवि लोट ने बताया की जनजाति गौरव दिवस के मौके पर आज सुबह 10 से शाम 6 बजे तक निशुल्क कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नॉक आउट नियम लागू किया गया है। बालक-बालिका वर्ग में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 5 हजार रूपए, दूसरी उपविजेता 3 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 2 हजार और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रकोष्ठ ने इस साल पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था।
बालिका वर्ग में ये टीमें हुई शामिल
चिचोली एकेडमी, आमला कबड्डी एकेडमी, बगडोना क्लब घोड़ाडोंगरी, गर्ल्स कालेज बैतूल, कराटे क्लब बैतूल, जिला कबड्डी संघ बैतूल, मरकाढाना क्लब, बकाजन क्लब भीमपुर, पहावड़ी क्लब शाहपुर ।

बालक वर्ग में ये टीमें हुई शामिल
झाडकुंड क्लब, सीनियर छात्रावास बेतूल, कराटे क्लब बेतूल ,श्रीराम क्लब आमला, पी डी क्लब बैतूल,एमडी क्लब बेतूल, एनएस क्लब चिचोली, बकाजन क्लब भीमपुर ,चिचोली एकेडमी ,भीमपुर ,सेवन स्टार क्लब बैतूल, जिला कबड्डी क्लब बैतूल, पीकेसी पाढर, पीएमएच बेतूल ,जिला कबड्डी संघ बेतूल ,एमजीएच माडीबा भीमपुर, एनवाईसी पाढर, तप श्री क्लब चिचोली, जेजे क्लब चिचोली, गुरू शिक्षा क्लब महकार घोड़ाडोंगरी, एचएस क्लब गुरुवा, साईं खेड़ा क्लब, भीमपुर क्लब ,मलाजपुर क्लब, जेएमडी क्लब सारणी ,आरसीबी क्लब बागडोना, एसपी क्लब बागडोना की टीमों ने हिस्सा लिया।
नगद और ट्राफी का इनाम
प्रतियोगिता में नगद राशि के पुरुस्कारों के अलावा ट्राफी का इनाम भी रखा गया था। जबकि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए भी पुरुष्कारो का प्रावधान किया गया था। टूर्नामेंट में बेस्ट कैचर,बेस्ट डिफेंडर,बेस्ट राइडर को भी सम्मानित किया गया।
Source link