जांजगीर चांपा पुलिस ने मोबाइल फोन से अश्लील गाली गलौच करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

जांजगीर चांपा, 23 सितंबर । जिले के थाना अकलतरा पुलिस ने एक व्यक्ति को मोबाइल फोन से अश्लील गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम धनंजय सिंह है, जो रसौटा थाना बलौदा का निवासी है। आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 351(2), 308(4) BNS के तहत कार्यवाही की गई है।
जानिए क्या था पूरा मामला
प्रार्थी जितेंद्रपति त्रिपाठी JSW तरौद थाना अकलतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी धनंजय सिंह ने दिनांक 05/09/25 को मोबाइल से फोन कर प्रार्थी को JSW कंपनी में नौकरी चाहिए कहने लगा। प्रार्थी के द्वारा अपने अधीनस्थ स्टॉप से बात करने के लिए बोला गया, लेकिन आरोपी ने अश्लील गाली गलौच करते हुए धमकी दी कि अगर नौकरी नहीं दी गई तो जान से मार देगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की और पता चला कि आरोपी ने गाली गलौच देना और नौकरी नहीं लगने पर ब्लैकमेल करते हुए जान से मारने की धमकी देना पाया गया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल सिम को जप्त किया और उसे विधिवत गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा का सराहनीय योगदान रहा।