जांजगीर चांपा पुलिस ने ग्राम चोरभट्टी में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया

जांजगीर चांपा, 07 सितम्बर । जांजगीर चांपा पुलिस ने ग्राम चोरभट्टी में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय ने शिरकत की और लोगों को नशापान के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरुक किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम चोरभट्टी में 70 महिलाओं का महिला कमांडो टीम का गठन किया गया। इसके अलावा गांव में रक्षा समिति का भी गठन किया गया। महिला कमांडो टीम को टोपी और सीटी वितरित की गई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने ग्राम चोरभट्टी में जन संवाद किया और लोगों से आग्रह किया कि क्षेत्र में यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
कार्यक्रम में निरीक्षक पारस पटेल, थाना प्रभारी मुलमुला और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में सकारात्मक माहौल देखने को मिला और लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस पहल की सराहना की।