Chhattisgarh

जांजगीर चांपा पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस कर्मियों को दिया प्रशस्ति पत्र

जांजगीर चांपा, 01 अगस्त ।जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार प्रत्येक माह की 1 तारीख को माह भर में अच्छे एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को दिया जाता है।

सम्मानित पुलिस कर्मियों के नाम –

  • निरीक्षक लालन पटेल यातायात: यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने में उल्लेखनीय कार्य
  • उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ और ASI संतोष बंजारे: ऑपरेशन मुस्कान के तहत 11 अपहृत/गुम नाबालिक को सुरक्षार्थ दस्तयाब करने
  • उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार साहू थाना अकलतरा: चोरी के प्रकरण में आरोपी को पकड़कर त्वरित गिरफ्तार करने
  • प्रधान आरक्षक रेमन सिंह थाना सारागांव: अपहृता नाबालिक बालिका को हैदराबाद से सकुशल बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करने
  • प्रधान आरक्षक राजकुमार कुमार चंद्रा थाना जांजगीर: मंदिर की दान पेटी के चोरी के मामले में आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान
  • प्रधान आरक्षक अनुराग सिंह यातायात: यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम में सराहनीय योगदान
  • महिला प्रधान आरक्षक बालमती यादव थाना मुलमुला और महिला प्रधान आरक्षक स्वाति गिरोलकर थाना नवागढ़: अपहृत एवं गुम बालिका को बरामद करने में सराहनीय योगदान
  • आरक्षक जयप्रकाश और गौकरण राय थाना अकलतरा: चोरी के प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने में योगदान
  • आरक्षक सुरेश रत्नाकर और अजय भानु थाना जांजगीर: सक्रियता से रात्रि गस्त करने से चोर के मोटर सायकल को पकड़ना
  • आरक्षक दीपक तिवारी थाना बिर्रा: दो अपहृत नाबालिक बालिका को रायपुर से सकुशल बरामद कराने में सराहनीय योगदान
  • आरक्षक लखेश विश्वकर्मा थाना पामगढ़: थाने का रिकॉर्ड संधारण करने में सराहनीय कार्य

प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में DSP अजाक जितेंद्र खूंटे, CSP श्रीमती कविता ठाकुर, SDOP चांपा यदुमणि सिदार, DSP (मुख्यालय) जांजगीर विजय पैकरा, SDOP प्रदीप कुमार सोरी और रीडर 1 ASI अश्वनी राठौर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button