Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस के जवानों का वार्षिक फायरिंग अभ्यास शुरू

जांजगीर-चांपा, 13 दिसंबर। जिले के पुलिस जवानों की कार्यकुशलता, निशानेबाजी क्षमता और हथियार संचालन कौशल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वार्षिक फायरिंग अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। यह अभ्यास बलौदा क्षेत्रांतर्गत जर्वे स्थित फायरिंग रेंज में दिनांक 12 दिसंबर 2025 से प्रारंभ किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में आयोजित इस फायरिंग अभ्यास में जिले के विभिन्न थानों एवं इकाइयों के पुलिस अधिकारी और जवान भाग ले रहे हैं। अभ्यास का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के आत्मविश्वास को बढ़ाना, आपात परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करना तथा आधुनिक हथियारों के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग में दक्षता हासिल करना है।

फायरिंग अभ्यास के दौरान जवानों को विभिन्न आधुनिक हथियारों से निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पूरे अभ्यास के दौरान सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों की सतत निगरानी में प्रशिक्षण संपन्न कराया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार जोशी ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, सतर्कता और निरंतर अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस बल को और अधिक सक्षम, सतर्क एवं पेशेवर बनाते हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति या चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर सके।

जिला पुलिस प्रशासन का मानना है कि नियमित फायरिंग अभ्यास से जवानों की दक्षता में निरंतर सुधार होता है, जिसका सीधा लाभ कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में मिलता है।

Related Articles

Back to top button