जांजगीर-चांपा पुलिस की स्वास्थ्य पहल: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 436 पुलिसकर्मियों और परिजनों ने लिया लाभ

जांजगीर-चांपा, 29 जून 2025: जांजगीर-चांपा पुलिस ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग और लाइफ केयर हॉस्पिटल बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (IPS) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर में उपस्थितजनों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण तथा आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला (IPS) ने उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा – “स्वास्थ्य है असली बीमा”, “शरीर का भी हो नियमित ‘बीमा'”, “सेवा, सुरक्षा और संवेदना – यही है पुलिस परिवार की असली पहचान”। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस परिवार की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
शिविर में जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल, नगर सेना, जेल विभाग, शहीद परिवारों, एवं सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों सहित उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वास्थ्य शिविर में 436 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने इस शिविर का प्रत्यक्ष लाभ उठाया।
चिकित्सा शिविर के दौरान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा उमेश कुमार कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।