जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी सफलता: मंदिर में चोरी के मामले में 3 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक गिरफ्तार

जांजगीर चांपा, 28 अगस्त । जांजगीर चांपा पुलिस ने मंदिर में चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों में ही घटना को अंजाम देने वाले तीन विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से 9030 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक CG 11BE 7795 जप्त किया गया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर थाना चापा एवं साइबर सेल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने मंदिर में दान पेटी से चोरी की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की रकम और मोटरसाइकिल बरामद कर विधिवत कार्यवाही की।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक सागर पाठक और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा। जांजगीर चांपा पुलिस की इस सफलता से लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है।