जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी सफलता: ऑपरेशन मुस्कान के तहत 59 अपहृत/गुम बालक/बालिकाओं को किया गया बरामद

जांजगीर-चांपा, 04 अगस्त। जांजगीर-चांपा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक माह के भीतर जिले के 59 अपहृत/गुम बालक/बालिकाओं को पतासाजी कर खोज निकालने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के तहत पुलिस ने हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, बिहार, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से इन बालक/बालिकाओं को सकुशल बरामद किया है।
ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य अपहृत/गुम बालक/बालिकाओं को बरामद करना और उनके परिजनों को सकुशल सुपूर्द करना है। इस अभियान के तहत पुलिस ने जिले में गुम बालक/बालिका दस्तायाब हेतु थाना/चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया था।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस जांजगीर-चांपा द्वारा गुम इंसान एवं अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु माह जुलाई 2025 में एक माह तक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 59 अपहृत गुम बालक/बालिकाओं को सकुशल बरामद कर दस्तायाब किया गया है, जिनमें 11 बालक और 48 बालिका शामिल हैं।
इन बालक/बालिकाओं को उनके परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया गया है और प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जांजगीर-चांपा पुलिस की इस सफलता से जिले में गुम/अपहृत बालक/बालिकाओं के परिजनों को राहत मिली है।