प्राणघातक हमला करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – खेत के धान काटने की बात को लेकर एक राय होकर अश्लील गाली गलौज देते हुये जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला करने के महिला सहित तीन आरोपियों को थाना पामगढ़ पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पामगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा ने अरविन्द तिवारी को बताया गत दिवस 06 जून को सुबह आहत बाली यादव व भाई नान्हू यादव दोनो बांधाखार खेत तरफ गये थे तभी आरोपियों द्वारा खेत के धान को काटने की बात को लेकर एक राय होकर अश्लील गाली गलीच देकर जान से मारने की नियत से टंगिया , रॉड , डण्डा से प्राणघातक हमला कर दिया। जिसकी सूचना पाकर आहत के परिजन खेत गये और ईलाज के लिये आहतों को पामगढ़ अस्पताल लाये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 260/2025 धारा 296 , 109(1) , 3(5) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र खूंटे के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये आहतो का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया , जो गभीर चोंट होने से हायर सेंटर रिफर किये हैं। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया , जिनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त टंगिया , रॉड एवं डण्डा को बरामद किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से पामगढ़ पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी फरार है , जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ , स.उनि रामदुलार साहू , संतोष बंजारे , प्रधान आरक्षक अजय कंवर , महिला प्रधान आरक्षक मंजू सिह , आरक्षक टिकेश्वर राठौर , श्याम सरोज ओग्रे एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
रामलखन यादव उम्र 45 वर्ष , भरत लाल यादव उम्र 43 वर्ष और किरन यादव उम्र 35 वर्ष निवासी – भैंसो , थाना – पामगढ़ , जिला – जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।