जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी सफलता, मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा, 25 जुलाई। जिले के अकलतरा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल और हेडफोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 26,500 रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम जयशंकर ओग्रे, आदित्य यादव उर्फ लालू यादव और अमित यादव हैं। ये तीनों आरोपी कटघरी थाना अकलतरा के निवासी हैं।
मामले के अनुसार, प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद मार्बल निवासी कटघरी की मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 23 जुलाई 2025 की रात्रि में दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। आरोपियों ने टेबलेट, लैपटॉप, मोबाइल और हेडफोन चोरी किए थे, जिनकी कुल कीमत 26,500 रुपये है।
थाना अकलतरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में और अतरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कश्यप व SDOP प्रदीप सोरी के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी और माल मशरूका की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई। विवेचना दौरान पता चला कि आरोपी जयशंकर ओग्रे, आदित्य यादव उर्फ लालू यादव और अमित यादव घटना दिनांक को रात्रि में दुकान के आसपास देखे गए थे। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर रात्रि में दुकान के शटर का ताला चोरी करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्र.आर. शरफुददीन, आरक्षक गौकरण राय और रामभरोस कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।