Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कामयाबी: ट्रेक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख 10 हजार का माल बरामद

जांजगीर-चांपा, 23 जुलाई 2025: जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने क्रेशर खदान से रात्रि में ट्रेक्टर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी किए गए ट्रेक्टर और ट्राली को बरामद किया है, जिसकी कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की और आरोपी जोगेंदर सिंह तंवर को गिरफ्तार किया।

आरोपी जोगेंदर सिंह तंवर उम्र 26 वर्ष निवासी मदनपुरगढ़ थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दिनांक 18.07.2025 को रात्रि में केशर खदान बिरगहनी से सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 29 ए.सी 9701 को चोरी किया था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए ट्रेक्टर और ट्राली को बरामद किया है और आरोपी के विरुद्ध धारा 303 (2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी जांजगीर एवं प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आलोक शर्मा, राजकुमार चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह एक बड़ी कामयाबी है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Related Articles

Back to top button