Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 08 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 03 नवम्बर 2025। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने एक महिला को 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

पामगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोरसी निवासी एक महिला अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बना कर बेच रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर रेड कार्यवाही की। इस दौरान आरोपिया लीला बाई जांगड़े, उम्र 37 वर्ष, निवासी बोरसी थाना पामगढ़, के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1600 रुपये बताई गई है।

पुलिस ने जब्त शराब को कब्जे में लेकर आरोपिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 519/25 पंजीबद्ध किया। आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा, थाना प्रभारी पामगढ़, सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, आरक्षक श्याम सरोज ओगरे, उमेश दिवाकर, महेश राज, विश्वजीत आदिले तथा महिला आरक्षक मोनिका जोगी और प्रेमा जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा।

जिला पुलिस द्वारा ऐसे अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button