Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही: घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 21 जुलाई 2025। थाना बलौदा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूरज बन गोस्वामी उर्फ सोनू (25 वर्ष) निवासी ग्राम लिम्हा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शराब के नशे में 23 जून 2025 को देर रात्रि अपने ससुराल में जाकर घर के दरवाजे को जोर से खटखटाने लगा। जब पीड़िता फुलेश्वरी गोस्वामी ने दरवाजा खोला, तो आरोपी अपनी पत्नी और बच्चे को रात में ही घर ले जाने लगा। पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की और पीड़िता के हाथ की उंगली और कलाई को दांत से काट दिया।

इस मामले में थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान आरोपी को उसके साक्ष्य से पकड़ा गया और पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने के बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव, प्र0आर0 नवीन सिंह, आर. ईश्वरी राठौर, संदीप सोनत एवं थाना बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button