Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : झीरम नक्सल हिंसा के शहीदों को कलेक्टोरेट कार्यालय में दी गई श्रद्धांजली

जांजगीर-चांपा 25 मई 2023/ दस वर्ष पहले बस्तर जिले के झीरम घाटी नक्सल हिंसा में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को आज कलेक्टोरेट कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर इन शहीदों के सम्मान में आज यहां 2 मिनट का मौन रखा गया।

प्रभारी कलेक्टर और अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा बनाये रखते हुए किसी भी प्रकार की हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। सभी ने नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़ राज्य को फिर से शान्ति का टापू बनाने का संकल्प लिया।

झीरम घाटी में हुई नक्सल हिंसा में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षाबलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, श्रीमती निशा नेताम मंडावी सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button