Chhattisgarh
KORBA : युवक की लाश मिली फंदे में-मामले की जांच में जुटी कुसमुंडा पुलिस

कोरबा, 22 जुलाई । कोरबा-पश्चिम में कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरोताल निवासी परसराम धनवार पिता झंगलु राम बिंझवार 40 वर्ष की सुबह अपने निवास स्थान में फंदे मरण लटकी लाश मिली हैं।
मृतक के बारे में स्थानीय निवासीयो के द्वारा बताया जा रहा कि वह शराब पीने का आदी था। जिस वजह से उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए। इस वजह से वह काफी व्यथित रहता था। स्थानीय निवासीयो के द्वारा आशंका जताई जा रही हैं कि संभवतः इसी कारण से परस राम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी होगी।
फिलहाल घटना की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस से प्रधान आरक्षक अनुज सिंह और आरक्षक विद्या सागर ने मौके पर पंहुचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच जारी हैं।
Follow Us