Chhattisgarh
जांजगीर चांपा जिले के अमृत सरोवर स्थलों पर सामूहिक सफाई अभियान

जांजगीर-चांपा, 25 सितंबर 2025/ स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान एवं सामूहिक श्रमदान अभियान एक दिन – एक घंटा – एक साथ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विकासखंड की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा से निर्मित अमृत सरोवर स्थल पर सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्व-सहायता समूह की सदस्याओं ने श्रमदान करते हुए परिसर की साफ-सफाई की। अभियान के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ जीवन संभव है। ग्रामवासियों ने भी इस पहल में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अमृत सरोवर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।
Follow Us