Chhattisgarh

जांजगीर चांपा कलेक्टर ने जनदर्शन कार्यक्रम में सुनी आमजनों की समस्याएं

0 प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध निराकरण करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 17 नवम्बर 2025। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को प्राथमिकता के साथ और समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए।

जनदर्शन में आज तहसील नवागढ़ के ग्राम तुलसी निवासी श्रीमती लीला मधुकर द्वारा राशन कार्ड से संबंधित, तहसील जांजगीर के ग्राम पेण्ड्री निवासी श्रीमती पुनीबाई द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, चांपा के बजरंगी चौक मेहर पारा निवासी श्रीमती सत्यभामा देवांगन द्वारा पेंशन दिलाने, ग्राम मरकाडीह निवासी अरविन्द कुमार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button