Chhattisgarh

पत्रकारिता विवि के जनसंचार विभाग में छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज़ की स्क्रीनिंग

रायपुर ,03 दिसम्बर | कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवम जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म भूलन द-मेज की स्क्रीनिंग की गई | फिल्म को 67 वे राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है जिसके डायरेक्टर मनोज वर्मा हैं | जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शाहिद अली ने कहा कि यह फ़िल्म छत्तीसगढ़ी भाषा की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का एक जरिया है और उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी |

जनसंचार विभाग के सेमिनार हॉल में विभागाध्यक्ष, निर्देशक, कलाकार और विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति में फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ निर्देशक मनोज वर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और फिल्म को बनाने से लेकर पुरस्कार पाने तक की चुनौतियां एवं उपलब्धियों के बारे में बताया | इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज वर्मा, अध्यक्षता डॉ शाहिद अली एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कलाकार संजय महानंद, दुलेंद्र , शैलेन्द्र और प्राध्यापक गण पीएचडी के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे | कार्यक्रम में मंच का संचालन अभय गुप्ता ,फिजा खान, दामिनी एवं आभार प्रदर्शन पीएचडी शोधार्थी चंद्रेश चौधरी ने किया |

Related Articles

Back to top button