Chhattisgarh

जांजगीर: चक्काजाम, बलवा मुआवजा पैसों की मांग कर ड्राइवरों को मारपीट करने वाले फरार 2 आरोपियों को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 19 जुलाई । जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठड़गाबहरा में चक्का जाम, बलवा मुआवजा पैसों की मांग कर ड्राइवरों को मारपीट करने वाला फरार 02 आरोपियों को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के विरूद्ध धारा 307,147, 341 294, 506, 323, 327,427 भादवि के तहत् कार्यवाही के भेजा गया न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पूर्व में 04 आरोपी एवम 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पता तलाश जारी है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.07.2023 को ठडगाबहरा चौक बलौदा में रोड एक्सीडेंट से परमेश्वर कुर्रे का देहांत हो जाने पर ठडगाबहरा के लोगों के द्वारा मेन रोड में आने जाने वाले को रास्ता रोककर चक्का जाम कर फंसे हुए लोगों को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए शराब पीने व परिजनों को मुआवजा पैसा की मांग कर ड्राइवरों को मारपीट करने से चोट आई थी।

आरोपिगण द्वारा गाड़ियों के कांच की शीशा, लाइट को तोड़-फोड़ कर नुकसान किए की रिपोर्ट पर पूर्व में 04 आरोपी को गिरफ्तार भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर एवम 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह।

प्रकरण के फरार आरोपी (01)शिवनाथ भारद्वाज उम्र 30 वर्ष (02)अजय बंजारे उम्र 30 साल दोनो निवासी ठडगबहरा थाना बलौदा को आज दिनांक 19.07.2023 को गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, प्र.आर. जगदीश अजय , आरक्षक हेमंत साहू , संतोष रात्रे , रामभरोश महेश राज, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button