Chhattisgarh

जांजगीर के कचहरी चौक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण

जांजगीर-चांपा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित कचहरी चौक में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संदेश दिया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देश के संविधान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महान नेताओं के बलिदान को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने नागरिकों से आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करने की अपील की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. परस शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, कांग्रेस नेता रफीक सिद्दीकी, हृषिकेश उपाध्याय, शिशिर द्विवेदी सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को गरिमामय बनाया और देशभक्ति के नारों के साथ गणतंत्र दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन किया।

समारोह शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button