सीहोर स्वच्छता रैंकिंग में 68वें स्थान पर: एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों की हुई रैंकिंग

[ad_1]
सीहोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

स्वच्छ सर्वेक्षण में पहली बार सीहोर जिले के नगरीय निकाय टॉप 100 में शामिल हुए हैं। जिले की नगर पालिका परिषद सीहोर, नगर परिषद शाहगंज और बुधनी इस साल की स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 100 में चुने गए है। एक लाख से अधिक की जनसंख्या वाले नगरों में सीहोर स्वच्छता रैंकिंग में 68वें स्थान पर रहा है। एक लाख से कम जनसंख्या वाले नगरों में राष्ट्रीय स्तर पर बुदनी 61 वें स्थान पर तथा शाहगंज 92वें स्थान पर आया है।
नगर पालिका परिषद आष्टा ने जोनल रैंकिंग में 62 वां स्थान एवं स्टेट रैंकिंग में 25 वां स्थान, नगर परिषद रेहटी ने जोनल रेंकिंग में 39 वां तथा स्टेट रैंकिंग में 23 वां स्थान, नसरूल्लागंज ने जोनल रेंकिंग में 89 वां तथा स्टेट रैंकिंग में 61 वां स्थान, कोठरी ने जोनल रेंकिंग में 113 वां तथा स्टेट रैंकिंग में 81 वां, जावर ने जोनल रेंकिंग में 40 वां तथा स्टेट रैंकिंग में 24 वां स्थान, इछावर ने जोनल रेंकिंग में 149 वां तथा स्टेट रैंकिंग में 92 वां स्थान स्थान प्राप्त किया है।
डोर-टू-डोर किया गया कलेक्शन
शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रतिदिन लोगो से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने के लिए कचरा गाड़ी चलाई गई। कचरा गाड़ियों में जिंगल्स तथा बैनर, होर्डिंग्स, दीवार लेखन आदि के माध्यम से लोगो को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने तथा कचरे को कचरा गाड़ी में डालने के लिए प्रेरित किया गया। जिसका परिणाम है कि शहरों ने स्वच्छता में रैंकिंग प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे। जिन्होंने शहरों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार काम किया।
Source link